HARESH CHUDASAMA
647 views
2 days ago
प्यार भी गहरे समुंदर सा होता है... ऊपर से शांत, भीतर तूफ़ान सोता है... लहरें मुस्कुरा कर किनारे से मिलती हैं... पर गहराई में तन्हाई का सन्नाटा रोता है... जितना उतरते जाओ, उतना ही खोते जाओ... हर साँस हर साँस पर डर है, फिर भी डूबते जाओ... प्यार भी समुंदर है बेहद, बेइंतहा.... जो बचा वो तैर गया, जो टूटा वो बिखर गया #💘 પ્રેમ 💘 #🤝 દોસ્તી શાયરી #👌 બેસ્ટ ફ્રેન્ડ #💓 લવ સ્ટેટ્સ #💖 રોમેન્ટિક સ્ટેટ્સ