#🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #🏏 क्रिकेट Highlights गुरुवार को ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच रन चेज मुकाबला चर्चा में रहा. दरअसल 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 14 ओवर में 84/2 पर खेल रहा था, लेकिन उसने पेस धीमा कर दिया और 26.2 ओवर में जीत हासिल की. इस धीमी पारी के चलते जिम्बाब्वे सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई कर गया, जिससे पाकिस्तान का नेट रन रेट भी बेहतर हुआ और पाकिस्तान ग्रुप C में दूसरे स्थान पर रहा.