STNEWSTVLKO™
628 views
#📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🔴 क्राइम अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट घटना लखनऊ PGI कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग में रविवार देर रात की है, जब दुकानदार भुर्री खाना खाने के लिए गया हुआ था। तभी असामाजिक तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी,भुर्री ने बताया कि वह नारियल पानी की दुकान चलाता है और रात को वहीं सो जाता है। जब वह लौटा तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है। उसने आसपास के दुकानों और घरों में गुहार लगाई, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया।