आचार्य राम मिश्रा जी
493 views
14 hours ago
उग्रं वीरं महाविष्णुं ज्वलन्तं सर्वतोमुखम् । नृसिंहं भीषणं भद्रं मृत्युमृत्यं नमाम्यहम् ॥🙏🌹🙏 #❤️फेवरेट फिल्मी जोड़ी👩‍❤️‍👨 #👌रियलिटी शो #🌞 Good Morning🌞 #💓 मोहब्बत दिल से 🕉️ हिन्दी अर्थ मैं उस भगवान नृसिंहदेव को नमन करता हूँ— जो उग्र (अत्यन्त प्रचण्ड) हैं जो वीर (पराक्रमी) हैं जो महाविष्णु के रूप हैं जो तेजस्वी हैं और जिनके मुख चारों दिशाओं में हैं जो भयावह होते हुए भी भक्तों के लिए कल्याणकारी हैं और जो मृत्यु के भी संहारक (अकाल मृत्यु से रक्षा करने वाले) हैं