⏰⏰⏰⏰⏰⏰⏰⏰⏰⏰⏰
वक़्त ठहरता कहाँ है
वक़्त चलता जाता है,
धीरे - धीरे ज़िन्दगी में
सब बदलता जाता है,
ले आता है ग़म कभी
कभी ज़िन्दगी को,
खुशियों से भर जाता है
छीन लेता है कुछ लोगों को हमसे,
कुछ लोगों को हमारा कर जाता है!
कौन अपना है कौन पराया,
चेहरा हमें दिखा जाता है
ये वक़्त हमें धीरे - धीरे!
⏰ सुप्रभात ⏰ #❤️जीवन की सीख