Vishnu kant Pandey
805 views
जन्म सिर्फ एक बार होता है, पर हमलोग जन्मदिन हर एक साल मनाते हैं। क्योंकि जिस उद्देश्य से हम यहाँ आए हैं वो उद्देश्य वो मक़सद से हम भटक ना जाएं। इस पृथ्वी पर बहुत से व्यक्ती आए और गए, पर लोग सिर्फ उन्हीं को याद रखे हैं जो अपनी सोच से कुछ चमत्कार किये हैं। अतः अपना एक उद्देश्य बनाए और इस पृथ्वी पर अपने नाम का अस्तित्व कायम करें। . #birthday #vishnukant