#🧑💼राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस➡️ नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'स्टार्टअप इंडिया' पहल के एक दशक पूरे होने पर शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह भारतीय स्टार्टअप से जुड़े लोगों के साथ संवाद करेंगे। 'स्टार्टअप इंडिया' की शुरुआत 16 जनवरी 2016 को की गई थी जिसका उद्देश्य नवोन्मेष को बढ़ावा देना, उद्यमिता को बढ़ावा देना और निवेश-आधारित व्यवस्था को सक्षम बनाना है ताकि भारत को नौकरी तलाशने वालों के बजाय नौकरी देने वालों का देश बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर प्रधानमंत्री स्टार्टअप संबंधी जीवंत परिवेशी तंत्र से जुड़े लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस अवसर पर चुनिंदा स्टार्टअप प्रतिनिधि अपने अनुभव साझा करेंगे।