बेशक बिल्कुल सही बात कही इस दुनिया की सबसे खूबसूरत नेअमतों में से एक, शौहर और बीवी का रिश्ता है। औरत के लिए उसका शौहर और शौहर के लिए उसकी बीवी से बेहतर कोई साथी नहीं। ख़ुशी हो या ग़म, तंगी हो या आसानी शौहर-बीवी एक-दूसरे के हमराज़ होते हैं। बीवी शौहर के लिए सुकून-ए-दिल होती है, और शौहर बीवी के लिए हिफ़ाज़त और इत्मिनान। एक-दूसरे की कमी को पूरा करना, ग़लती पर सब्र करना और दुआ में शामिल रखना यही इस रिश्ते की खूबसूरती है।
#ماشاءاللہ 😍 मेरी जिंदगीماشاءاللہ لا حول ولا قوۃ الا باللہ
#👫 हमारी ज़िन्दगी #जीवन की सच्ची बातें