#🐕हैदराबाद: आवारा कुत्तों का कत्लेआम जारी 😱 तेलंगाना में आवारा कुत्तों का कत्लेआम जारी, 500 डॉग्स को मारने के कुछ दिनों बाद अब 100 को दिया गया जहरतेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के याचारम गांव में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को हर देकर मारने का मामला सामने आया है। ये गांव हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर है। इस घटना के सामने आने के बाद पशु कल्याण कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।प्रीति का कहना है कि कई दिनों से गांव में आवारा कुत्ते अचानक गायब हो रहे थे, जिसके बाद शक और गहरा गया। जब इस बारे में गांव के प्रतिनिधियों से सवाल किए गए तो उनके बयानों में विरोधाभास सामने आया। #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥#📹 ट्रेंडिंग वीडियो#🎞️आज के वायरल अपडेट्स#📹 वायरल वीडियो