aman kesharwani
4.9K views
भरवारी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब भरवारी। नगर पालिका परिषद भरवारी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण से निकली विशाल कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। विंटेज कार व सुसज्जित रथों के साथ नगर भ्रमण करती यात्रा में ढोल-नगाड़ों, डीजे और ‘जय श्रीराम’ के नारों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कथा का वाचन 26 जनवरी से 3 फरवरी तक श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य सत्यम कृष्ण शास्त्री (राहुल महाराज) करेंगे। मुख्य यजमान संतोष कुमार वर्मा एवं शशि देवी हैं। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 साध्वी मुस्कान सखी मां (वैष्णो किन्नर अखाड़ा) की विशेष उपस्थिति रही। ट्विटर टैग (अधिकतम): #भरवारी #कौशाम्बी #श्रीमद्भागवत_कथा #भागवत_कथा #KalashYatra #धार्मिक_आयोजन #सनातन_धर्म #HinduFestival #BhagwatKatha #Bhakti #SpiritualIndia #Vrindavan #AcharyaSatyamKrishnaShastri #RahulMaharaj #BadiKutiMandir #NagarPalikaBharwari #JaiShriRam #HareKrishna #DevotionalVibes #UPNews #UttarPradesh #DistrictNews ##BreakingNews #LatestUpdates#IndiaNews #StayInformed #NewsAlert #TopHeadlines #CurrentAffairs #Trend