साईं नाम में बसी है, करुणा की अपार धारा।
दुखियों के दुख हरने वाले, तुम हो जग के सहारा।
श्रद्धा और सबुरी का, तुमने दिया संदेश।
टूटे मन को जोड़ दिया, बदला जीवन का वेश।
जो भी आया तेरे द्वार, खाली कभी न लौटा।
साईं तेरी कृपा से, अंधकार भी उजाला होता। 🌼
#☀️गुड मॉर्निंग☀️ #🎭Whatsapp status #शुभ गुरूवार #om sai ram