Vishnu Prajapati 💞
512 views
16 days ago
श्री कृष्ण अनमोल वचन मेरे मार्ग पर पैर रखकर तो देख तेरे सब मार्ग न खोल दूं तो कहना ॥ मेरे लिए खर्च करके तो देख कुबेर के भण्डार न खोल दूँ तो कहना ॥ मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख कृपा न बरसे तो कहना ॥ मेरी तरफ आकर तो देख तेरा ध्यान न रखूं तो कहना ॥ मेरी बातें लोगों से करके तो देख तुझे मूल्यवान न बना दूं तो कहना ।। मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख झान के मोती तुझमें न भर दूं तो कहना ।। मुझे अपना मददगार बनाकर तो देख तुझे सबकी गुलामी से न छुड़ा दूं तो कहना ॥ मेरे लिये आंसू बहाकर तो देख तुझे कीमती न बना दूं तो कहना ॥ मेरे मार्ग पर निकलकर तो देख तुझे शांति दूत न बना दूं तो कहना ॥ स्वयं को न्यौछावर करके तो देख तुझे मशहूर न करा दूं तो कहना ॥ 8. सत्य ही पूजा है। कर्म ही प्रधान बनाता है मनुष्य को। धर्म करने से धन नहीं घटता और बढ़ता है। मेरा कीर्तन करके तो देख जगत का विस्मरण न करा दूं तो कहना ॥ #❤️ Love You Maa ❤️ #🙏राम राम जी