laxmi kumar
506 views
1 days ago
#निमंत्रण_संसारको_सम्मानकेसाथ ##निमंत्रण_संसारको_सम्मानकेसाथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परमेश्वर कबीर जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर संत रामपालजी महाराज के सानिध्य में सतलोक आश्रमों में दिनांक 27 से 29 जनवरी 2026 को तीन दिवसीय महासमागम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे संत गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी अखंड पाठ व अखंड ज्योति यज्ञ किया जाएगा तथा दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिवर एवं शुद्ध देशी घी युक्त विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। इस अद्वितीय महासमागम में आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित है। 4Days Left For Nirvan Diwas