Sarfraj khan Official
555 views
15 days ago
ठंड में इंसानियत की मिसाल: जागृति शर्मा ने सैकड़ों आवारा कुत्तों को पहनाई टी-शर्ट, संभाली पूरी जिम्मेदारी इस सर्दी के मौसम में जहाँ कई लोग खुद को बचाने की कोशिश में व्यस्त हैं, वहीं जागृति शर्मा इंसानियत की एक अनोखी मिसाल पेश कर रही हैं। वे सैकड़ों आवारा कुत्तों को सहारा दे रही हैं, उनकी खाना, देखभाल और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी खुद उठा रही हैं। ठंड से बचाने के लिए जागृति शर्मा इन मासूम डॉग्स को टी-शर्ट पहनाकर उनकी मदद कर रही हैं, ताकि वे सर्द हवाओं से सुरक्षित रह सकें। #JagrutiSharma #Humanity #StreetDogs #AnimalCare #Kindness #Inspiration #GoodNews #WinterHelp #DogRescue #SocialWork #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #💔दर्द भरी कहानियां #😭 SAD एक्टिंग वीडियो 🎬 ##viralvideo #💪दमदार एक्टिंग वीडियो🎥