➳ᴹᴿ᭄𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝 𝙎𝙞𝙣𝙜𝙝💎
20K views
4 days ago
#✈️दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा 😮 एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, सामान का डिब्बा फंसने से क्षतिग्रस्त हुआ हिस्साआज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एयर इंडिया विमान के इंजन में सामान का डिब्बा फंस जाने के कारण उसे नुकसान पहुंचा। एयरलाइन के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एयरबस ए350 विमान हवाई अड्डे पर घने कोहरे में टैक्सी कर रहा थादिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई101 को ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा, जिससे उसके नियोजित मार्ग पर असर पड़ा।' #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो