#🤗नया साल की बधाई #नया साल कि शुभकामनाएं #नया साल मुबारक और आपके परिवार को 💖NEW YEAR 💖2026💖कि हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹💐💐Happy New Year
💐💐💐
जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला..
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाहिशें दिल में रह जाती है
कुछ बिन मांगे मिल जाती है..
कुछ छोड़ कर चले गए कुछ नए जुड़ेंगे इस सफर में..
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..
कुछ मुझे मिल के भूल गए, कुछ मुझे आज भी याद करते हैं.. कुछ शायद अनजान हैं, कुछ बहुत परेशान हैं..
कुछ सही है,कुछ गलत,अगर गलती से भी मेरे से गलती हुई हो तो माफ़ कीजिए।
और कुछ अच्छा लगा तो याद किजिए.........😊😊
मेरा व्यवहार ही मेरी पहचान है
वरना मेरे नाम के तो हजारों इंसान है!