आज हम सब जो निश्चिंत होकर
अपने देश में रह रहे हैं, घूम रहे हैं,
काम कर रहे हैं, उसके पीछे
हमारे देश की सेना का बहुत बड़ा
योगदान है, यूं तो सेना को काम की
दृष्टि से तीन भागों में बांटा गया है
ऐसे में किसी भी सेना के योगदान
को कम नहीं आंका जा सकता है।
प्रमुख तीन सेनाओं में जल सेना,थल और वायु सेना के नाम प्रमुख
हैं। भारतीय सेना की गौरवगाथा,जवानों की बहादुरी, समरपण और
बलिदान को सम्मान करने के लिए
हर साल 15 जनवरी को भारतीय
सेना दिवस मनाया जाता है। यह
दिन सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि
सेना के साहस और निस्वार्थ सेवा
के लिए भी जाना जाता है। यह
उस अवसर को याद करने के लिए जब 1949 में जनरल (बादफील्ड मार्शल) के एम करि अप्पाने आखिरी ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल एफ आर आर बुचर
से भारतीय सेना की कमान संभाली
थी। वह आजाद भारत के पहले
भारतीय कमान्डर-इन-चीफ बने
थे। इस तरह भारतीय सेना दिवस
की शुरुआत 15 जनवरी 1949 से
हुई थी, जब भारत ने सैन्य नेतृत्व
में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखा।
जब 1949 में सैन्य सत्ता का
हस्तांतरण हुआ तो यह महत्वपूर्ण
घटना भारत की सैन्य क्षमता का
प्रतीक था। यह दिन आजादी के
शुरुआती वर्षों से लेकर आज तक
देश को सुरक्षित रखने में सेना की
अहम भूमिका की याद दिलाता है।
यह दिन हर देशवासी को गर्व करने
और सेना के प्रति सम्मान करने के लिए है।🙏🏻
#भारतीय सेना दिवस #🇮🇳 भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस #🇮🇳भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस #🇮🇳🇮🇳भारतीय सेना दिवस की हार्दिक 🇮🇳🇮🇳 #भारतीय नौ सेना दिवस