Job Vacancy
486 views
🔔 *राज्य स्तरीय रोजगार मेला 2026 – रायपुर*🔔 छत्तीसगढ़ शासन, रोजगार विभाग द्वारा 📅 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 📍 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC), सेजबहार, रायपुर ⏰ समय: प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक ✅ 45 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ ✅ 15,000 से अधिक रोजगार अवसर ✅ IT, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग, बीमा, सेल्स, सोलर, सर्विस सेक्टर में भर्ती 🎓 योग्यता: 10वीं | 12वीं | ITI | डिप्लोमा | इंजीनियरिंग | स्नातक 📌 ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य 🔗 https://erojgar.cg.gov.in 📲 छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप 📄 साथ लाएँ: Admit Card | शैक्षणिक प्रमाण पत्र | रोजगार पहचान पत्र | फोटो 💰 भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क 👉 जिला एवं दिनांक-वार उपस्थिति निर्धारित है 📣 छत्तीसगढ़ शासन की युवाओं से अपील इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें और रोजगार के अवसर प्राप्त करें #job ki tayari #job