मगहर से सतलोक गया, कबीरा जाका पाया नहीं शरीरा
श्रद्धालुजनों! दिनांक 27 से 29 जनवरी 2026 को परमेश्वर कबीर जी के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर महासमागम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
पूज्य संत रामपाल जी महाराज जी के दिव्य सान्निध्य में अमर ग्रंथ साहेब का अखंड पाठ, शुद्ध देशी घी से निर्मित मोहन भंडारा, रक्तदान शिविर, दहेजमुक्त विवाह, और आध्यात्मिक प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सपरिवार इस पावन अवसर पर पधारें और परमात्मा की असीम कृपा का लाभ प्राप्त करें। यह आयोजन आपके जीवन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा।
#santrampal mahraj ji #🤩जसप्रीत बुमराह #🏏 बेस्ट क्रिकेट मोमेंट्स #😎 हार्दिक पांड्या #🏏 मोहम्मद सिराज