•||CH|•|SAYAR||• on Instagram: "→कामवाली की बेटी को प्रपोज किया था उसने भी रिजेक्ट कर दिया| →मौली मजदूर हूं मजबूर नहीं| ॐ श्री श्याम देवाय नमः 🙏🏻 ॐ नमः शिवाय 🙏🏻 हर हर महादेव 🔱 कृष्णा सदा सहायते 🪐 जय बजरंग बली 💪🏻 जय सांवरिया सेठ 🙏🏻 खाटू श्याम बाबा 🌠 जय माता रानी 💫 जय गढ़ दरबार बाबा 🌠 जय महाकाल राजा जी 🔱 जय उत्तजी बाबा 🌠 जय राठौर बाबा 🌠 जय नंदी महाराज ✴️ जय देवनारायण जय 🙏🏻"
यह वीडियो मौली की कहानी है जो अपने जुनून के पीछे चलती है और कभी अपने लक्ष्य से हटने नहीं देती। वह अपने जीवन में अपने नाम और समय का मूल्य समझती है और कभी मजबूर नहीं हुई है - वह एक मौली मजदूर के रूप में अपना जीवन सींचती है और अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ती है।