#👰♂️रोशन परिवार की बहू ऐश्वर्या का ग्रैंड वेलकम💒 ईशान की हुईं ऐश्वर्या, ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने रोशन फैमिली में किया वेलकमएक्ट्रेस सबा आजाद ने सोशल मीडिया पर न्यूली वेड्स कपल ईशान रोशन और ऐश्वर्या सिंह पर खूब प्यार लुटाया. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या का रोशन परिवार में से वेलकम किया. उन्होंने कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सबा ने ईशान को "हम सबमें सबसे प्यारा और दयालु" बताया. उन्होंने शादी की एक प्यारी सी फोटो शेयर की और लिखा, "हमारे सबसे प्यारे और दयालु @eshaanroshan को तुम्हारी जिंदगी के सबसे अहम रिश्ते की शुरुआत पर बधाई. हमारी प्यारी ऐशू @aishwaryasiingh का परिवार में स्वागत, प्यारी बच्ची.
#📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो