Raja Rajput
557 views
14 hours ago
📵📸 उत्तराखंड की चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर 🙏 इस साल से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के मंदिर परिसरों में मोबाइल फोन और कैमरा पूरी तरह बैन रहेंगे ❌📱❌📷 गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि ज़िला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और दूसरे विभागों के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है 🏛️👮‍♂️ उन्होंने कहा कि मंदिरों में मोबाइल और कैमरे ले जाने से दर्शन के दौरान कई परेशानियां हो रही थीं 😕🙏 इसलिए अब श्रद्धालुओं को बिना मोबाइल और कैमरे के ही दर्शन करने होंगे 🕉️✨ #trending #news #BREAKING NEWS #Mobile phone