HARE KA SAHARA SHREE SHYAM
613 views
2 days ago
जय श्री श्याम! 🙏🚩 क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम जी को 'शीश का दानी' क्यों कहा जाता है? महाभारत काल में भीम के पौत्र बर्बरीक (खाटू श्याम जी) के पास ऐसी शक्तियां थीं कि वो मात्र 3 बाणों से युद्ध समाप्त कर सकते थे। जब भगवान श्री कृष्ण ने उनकी परीक्षा लेनी चाही और दान में उनका शीश मांगा, तो उन्होंने बिना किसी संकोच के अपना शीश काटकर कृष्ण के चरणों में अर्पित कर दिया। उनके इसी परम बलिदान के कारण भगवान कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में वे उनके नाम 'श्याम' से पूजे जाएंगे और 'शीश के दानी' कहलाएंगे। अगर आप भी बाबा श्याम के सच्चे भक्त हैं, तो कमेंट में 'जय श्री श्याम' जरूर लिखें! ✨ #khatu #khatushyam #jay shree syam हारे हा सहारा खाटू श्याम हमारा #darshan #Jai Shree Shyam