prabhakar singh
664 views
20 days ago
#ईश्वर आस्था #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #🙏कर्म क्या है❓ #सच्चेसंत_के_सत्संग_में_मिलताहै_सुख 🖼️कबीर साहेब जी अपनी वाणी में कहते हैं कि- जो मम संत सत उपदेश दृढ़ावै (बतावै), वाके संग सभि राड़ बढ़ावै। या सब संत महंतन की करणी, धर्मदास मैं तो से वर्णी।। कबीर साहेब अपने प्रिय शिष्य धर्मदास को इस वाणी में ये समझा रहे हैं कि जो मेरा संत सत भक्ति मार्ग को बताएगा उसके साथ सभी संत व महंत झगड़ा करेंगे। ये उसकी पहचान होगी।