ये हमारे कुरुक्षेत्र का ड्राइवर बलविंदर सिंह विर्क है जिसने एक वीडियो सोशल मीडिया पे लाइव शेयर किया है - वीडियो में दिख रही ये लड़की नोयडा की रहने वाली और इसका परिवार बलविंदर सिंह की टैक्सी मनाली ले गए थे लेकिन इन्होंने बलविंदर सिंह विर्क के 14000 किराए में से बकाया 3 हजार इन्होंने नहीं दिया उल्टे ये लड़की बलविंदर सिंह विर्क को कई बार थप्पड़ मारने आई और बहुत उल्टा सीधा भी बोली , वीडियो में साफ़ है की बलविंदर सिंह बार बेटा जी, बेटा जी कहकर के कहता की मेरा कुसूर तो बता दो क्या है और मेरा बकाया किराया दे दो
लड़की बोली घूमे नहीं तो किराया कैसा क्योंकि बर्फ ज़्यादा पड़ने से दो दिन रास्ते जाम हो गए थे तो बलविंदर सिंह का कुसूर क्या है इसमें - बलविंदर सिंह विर्क बेचारा जहाँ उसकी टैक्सी फँसी थी वही कार में सोया दो दिन बिना कुछ खाए पिए लेकिन फिर भी किराया ना देकर उल्टे मारा गया
इसको सबक सिखाओ शेयर करके की एक उम्र में बड़े गरीब आदमी की बेइज्जती क्यों की
भाई शेयर करो ताकि इस लड़की को अक्ल तो आए
#श्री संगमेश्चर महादेव अरुनाए #श्री संगमेशवर धाम अरूणाऐ #हर हर महादेव 🔱🙏