गोरखपुर के भटहट ब्लॉक से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 28 वर्षीय विधवा महिला को सरकारी योजनाओं—राशन कार्ड, विधवा पेंशन और अन्य सुविधाएं दिलाने के नाम पर गांव के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सेक्रेटरी सहित 13 लोगों ने लगातार शारीरिक शोषण का शिकार बनाया। पति की मौत के बाद सहारे की जरूरत में भटक रही महिला का बेबस हाल देखने के बजाय जिम्मेदार लोगों ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया।
लगातार शोषण के चलते महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। जांच में उसके खून की रिपोर्ट HIV पॉजिटिव आई। संदेह गहराने पर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर भेजा गया, जहां दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। इसके बाद घबराए वे सभी 13 आरोपी जांच कराने पहुंचे—और चौंकाने वाली बात यह रही कि सभी 13 लोग HIV पॉजिटिव पाए गए।
काउंसिलिंग में महिला ने बताया कि वह संक्रमण पहले से ही अपने पति से लेकर चल रही थी। यही संक्रमण उन लोगों तक पहुंचा, जिन्होंने लालच और पद का फायदा उठाकर उसका शोषण किया।
मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
#GorakhpurNews
#CrimeAgainstWomen
#HIVCase
#SexualExploitation
#UttarPradesh
#BreakingNews
#HumanityShamed
#VillageCrime
#WidowExploitation
#news