The Hindu
539 views
3 days ago
प्रयागराज कुंभ मेले में साधुओं के वेश में घुम रहे बहरूपियों पर जब एक पत्रकार महोदय की नजर पड़ी तो देखिए क्या हुआ? आज कल आजकल बहरूपिये साधु का भेष रखकर, सनातन की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये प्रयागराज संगम की वो जगह है, जहां आप एक मिनट खड़े भी नहीं हो पायेंगे। ऐसी जगह पर यह बहुरुपिए, साधु के वेश में किस सज रहे हैं। जब सीनियर पत्रकार ने सवाल पूछने और वीडियो बनाने का प्रयास किया, तो ढोंगियों ने आकर उनको हड़काना शुरू कर दिया। असल में हमारे सनातन धर्म को इन्हीं जैसे ढोंगियों ने कलंकित किया है। पुलिस भी इनका कुछ नहीं कर पाती, कि कहीं उनको साधुवाद का वि|रोध न झेलना पड़ जाए। जबकि ये बहुरुपिए रोज किसी न किसी के साथ ओछी हरकतें करने पर उतारू होकर उनसे जबरन पैसा वसूलते हैं। अंततः इन ढोंगियों की वजह से हमारे असली साधु संतों को समाज में ताने-वाने झेलने पड़ते हैं। प्रयागराज कुंभ मेला 2026 और संगम स्नान 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाला है, ऐसे में वहां काफी श्रद्धालुओं और साधु संतों का आना जाना रहता है। इसके समस्या के समाधान के लिए क्या होना चाहिए? आप अपनी राय कमेंट में जरूर दें। #PrayagrajKumbhMela #Sangam #SanatanDharma #IndianCulture #देशी-खबरें