ABHISHEK JAISWAL
910 views
मन की बात नहीं, UGC की बात करिए प्रधानमंत्री जी UGC के नए निर्देश सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल सिद्धांतों का खुला उल्लंघन हैं। यह फैसला राष्ट्र के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्र पंचायत अब चुप नहीं बैठेगी। यदि इन भेदभावपूर्ण निर्देशों को तत्काल वापस नहीं लिया गया, तो देशभर के छात्र सड़कों पर उतरकर निर्णायक आंदोलन करेंगे। यह केवल विरोध नहीं, अधिकारों की लड़ाई है। आने वाली पीढ़ियों के हकों अधिकार की लड़ाई है। #ugc #📢 ताज़ा खबर 🗞️ #🗣️UGC नियमों पर सरकार का बड़ा बयान🗞️ #☝आज का ज्ञान #🤔1 या 2 फरवरी, कब है माघ पूर्णिमा? 🙏