Mukesh Sharma
522 views
_*🌷रात्रि चिंतन🌷*_ _*यूँ करें कि नदियाँ मोड़ लाएँ अपनी... कि समंदरों ने अपने दाम बढ़ा रखे हैं...!!! कहते हैं चिंता अगर अपार हो तो... जीवन बिखर जाता है, लेकिन चिंता पर विचार हो तो... जीवन निखर जाता है!! इसलिए पसंदीदा रिश्तों को हमेशा संभाल कर रखना... अगर ये खो गए तो गूगल भी ढूंढ नहीं पाएगा।*_ _*कहते हैं:- तीन चीजें कभी वापस नहीं आती, बोले हुए शब्द; बीता हुआ समय, और टूटा हुआ विश्वास... इसलिए हमेशा बोलते समय ध्यान रखें। बाकी:- गंगा स्नान सिर्फ गरीबों का नजरिया है। वरना अमीरों के पाप तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ही धोता है....*_ _*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*_ _*🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺*_ #📒 मेरी डायरी #☝ मेरे विचार #🙏सुविचार📿 #☝अनमोल ज्ञान #👫 हमारी ज़िन्दगी