SJ Classes
690 views
1 months ago
🔱 #ॐनमःशिवाय 🌙 कैलाशनाथ महादेव प्रतिमा (The Kailashnath Mahadev Statue) नेपाल की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा है और विश्व की सबसे ऊँची खड़ी (standing pose) शिव प्रतिमाओं में से एक है। यह #नेपाल के सांगा (Sanga) में स्थित है, जो भक्तपुर जिला और काभ्रेपलांचोक जिला की सीमा पर है (मुख्य रूप से सूर्यविनायक नगरपालिका, भक्तपुर जिला में), तथा #काठमांडू से लगभग 20 किमी दूर है। इसकी ऊँचाई 143 फीट (43.5 मीटर) है। 🕉#जयभोलेनाथ🙏 🙏#हरहरमहादेव🚩 नोट 📝 विश्व की सबसे ऊँची #शिव प्रतिमा #भारत के नाथद्वारा (राजस्थान) में विश्वास स्वरूपम (Statue of Belief) है, जो 369 फीट ऊँची है, लेकिन वह बैठी हुई (meditative/seated pose) में है। . . . TO BE CONTINUED . . . #sagarjhaclasses . . .