श्यामा
555 views
12 hours ago
श्री कृष्ण जानते थे— सच्चा प्रेम पाने की आकांक्षा नहीं, छूट जाने की क्षमता माँगता है। वह साथ रहने का आग्रह नहीं करता, बस हृदय में टिक जाने की अनुमति चाहता है। जहाँ “मेरा” कहने की लालसा नहीं, बल्कि “तुम रहो” की प्रार्थना होती है। और तभी प्रेम देह से परे उठकर आत्मा का स्वभाव बन जाता है— न बंधन, न दावा, केवल पूर्ण समर्पण। हे ना ! 🙏राधे राधे 🙏🏻 . #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #राधे राधे बरसाने वाली राध #🌾💙...• 🙏💫जय श्री कृष्ण💜 राधे राध💫े🙏...💛🌾 #🙏🏻🙏🏻🏵🏵 बोलो राधे राधे राधे राधे राध की श्याम प्यारा मिल जाएगा🏵🏵🙏🏻🙏🏻 #राध कृष्णा, ♥️ . . . .