Ramayan Shlok Yatra 📖 🙏🏻 🚩
🙏 जय श्री राम🙏
👉 शूर्पणखा प्रसंग (पंचवटी) 🌿✨
🌄 वाल्मीकि रामायण |🌄
🕉️ श्लोक 1 (शूर्पणखा का आगमन):
ततः शूर्पणखा नाम
राक्षसी कामरूपिणी।
पंचवट्यां समागम्य
रामं ददर्श कामिता॥
✨ अर्थ:
तत्पश्चात् कामरूप धारण करने वाली
राक्षसी शूर्पणखा
पंचवटी में आई
और श्रीराम को देखकर मोहित हो गई। 🌿😮
🌿 जहाँ मर्यादा खड़ी हो,
वहीं वासना हार जाती है…🌿
🌸 श्लोक 2 (मर्यादा का संदेश):
नाहं तव वशं यातुं
न त्वं धर्मपथे स्थिता।
इत्युक्त्वा राघवः शान्तः
सीतामेवाभ्यपालयत्॥
✨ अर्थ:
श्रीराम ने शांति से कहा—
मैं अधर्म के मार्ग पर नहीं चल सकता,
और न ही तुम धर्म में स्थित हो।
यह कहकर उन्होंने
सीता की रक्षा को ही अपना धर्म माना। 🙏🌸
🌺 राम का सौंदर्य नहीं,
उनकी मर्यादा ही रामायण है…🌺
🙏 जय श्री राम 🙏
🌼 मर्यादा की रक्षा,
अधर्म का निरसन — यही राम 🌼
#वाल्मीकि_रामायण #शूर्पणखा_प्रसंग
#पंचवटी #मर्यादा
#सीताराम #लक्ष्मण
#धर्मरक्षा #मर्यादा_पुरुषोत्तम
#जयसियाराम🙏🚩 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #जय श्री राम #जय बजरंग #बली संकटमोचन महाबली #Religiouslistingservice #🕉️सनातन धर्म🚩