मुंबईः भांडुप रेलवे स्टेशन के पास BEST बस ने लोगों को कुचला, 4 की मौत, 9 घायल !
मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के पास 29 दिसंबर की रात करीब 10:05 बजे बेस्ट की एक बस ने रिवर्स करते समय कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, बेस्ट के कर्मचारी और 108 एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.#🫨मौत बनकर दौड़ी बस, 13 लोगों को रौंदा🗞️#🌐 राष्ट्रीय अपडेट#📢30 दिसंबर के अपडेट🗞️#📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥#🎞️आज के वायरल अपडेट्स