aman kesharwani
693 views
12 hours ago
गणतंत्र दिवस पर भाकियू टिकैत गुट की ट्रैक्टर रैली 🇮🇳🚜 भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने सोमवार शाम 4 बजे किसानों के साथ तहसील परिसर में बैठक कर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद किसानों की समस्याओं से संबंधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सोमवार शाम 5 बजे नायब तहसीलदार को सौंपा गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाकियू टिकैत गुट द्वारा ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई। ट्रैक्टर रैली तहसील परिसर से शुरू होकर नेवादा ब्लॉक परिसर पहुंची और वहां से वापस चायल आकर समाप्त हुई। समापन अवसर पर जिलाध्यक्ष ने किसानों को एकजुटता और अधिकारों के लिए संघर्ष का संदेश दिया। इस दौरान तहसील अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद सहित बड़ी संख्या में किसान व पदाधिकारीगण मौजूद रहे। #गणतंत्रदिवस #RepublicDay #26January #BKU #BKU_Tikait #भारतीयकिसानयूनियन #किसानआंदोलन #FarmersVoice #FarmersProtest #TractorRally #ट्रैक्टर_रैली #किसानएकता #ChanduTiwari #कौशांबी #Kaushambi #NawadaBlock #Chayal #UPNews #उत्तरप्रदेश #Tehsil #किसानोंकीआवाज #LocalNews #HindiNews #NationWithFarmers 🚜🇮🇳 ##BreakingNews #LatestUpdates#IndiaNews #StayInformed #NewsAlert #TopHeadlines #CurrentAffairs #Trend