_*🌷रात्रि चिंतन🌷*_
_*कभी-कभी हमें दिशा बदलने की ज़रूरत होती है, धैर्य हमेशा एक वैकल्पिक रास्ता नहीं होता। प्रेम के बदले प्रेम देना संभव ना हो तो सम्मान देकर विदा कर दें, तिरस्कार खोखले लोग करते हैं। जब हम खुशी की तलाश करते हैं, तो वह हमें शायद नहीं मिलती।*_
_*जब हम खुद को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसे हम हैं और जब हम अपनी जिंदगी को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसी वह है, तो खुशी अपने आप आ जाती है। पैसा कितना भी हो जाए वो हमें जीवित नहीं रख सकता, याद रखना हम अमीर हैं, अमर नहीं।*_
_*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥*_
_*🌺🌷शुभ रात्रि🌷🌺*_ #🙏सुविचार📿 #👫 हमारी ज़िन्दगी #📒 मेरी डायरी #☝अनमोल ज्ञान #☝ मेरे विचार