➳ᴹᴿ᭄𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝 𝙎𝙞𝙣𝙜𝙝💎
29.8K views
9 hours ago
#🪖बॉर्डर 2 ने जीता दर्शकों का दिल 🤗 बॉर्डर 2 के गानों में जिंदा हुई 29 साल पुरानी Border, नए सिंगर्स के साथ लौटा देशभक्ति का जज्बा, देखें पूरी लिस्टबॉर्डर 2’ आज यानी 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है, इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म दर्शकों की 29 साल पुरानी यादों को ताजा करती है.फिल्म की कहानी और कास्ट को हटाकर बात की जाए, तो फिल्म का गाना लोगों को एक कमाल का फ्लैशबैक देता है. दरअसल, ‘बॉर्डर 2’ में नए गानों के साथ ही साथ बॉर्डर फिल्म का गाना भी इस्तेमाल किया गया है. जो लोगों के बीच जागी देशभक्ति को दिखाता है. #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो