#🏫शीतलहर: इन तारीखों तक स्कूल रहेंगे बंद😮 मुजफ्फरपुर जिले में भीषण ठंड के मद्देनजर, जिलाधिकारी ने पांच जनवरी से सात जनवरी तक कक्षा 8 तक के विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा की तैयारी और परीक्षाएं इस आदेश के दायरे से बाहर रहेंगी।
#coldweather #coldwave #cold #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #muzaffarpursmartcity #Muzaffarpur_Bihar #schools