जय बजरंग बली महाराज 🌻🌻🌺🥀🥀🙏🙏🙏🙏🙏🥀🥀🌺🌻🌻 मेरे जन्मदिन 3 दिसंबर पर मेरी प्रिय प्यार व प्रिय मित्रों,भाईयों एवं बहनों व यूथ कॉर्नर न्यूज चैनल के संपादक सर जी का मेरे मीडिया के पत्रकार बंधुओ, मेरे छोटे - बड़े भाइयों व मेरे वोडाफोन ऑफिस के प्रिय मेरे टीम लीडर सर , मैम व ऑफिस के दोस्तों व मेरे रिश्तेदारों व मुझे चाहने वालों ने आप सभी का मेरे जन्मदिन पर प्यार भरा बधाई संदेश आप सभी ने मुझे भेजा।आप सभी ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, शेयर चैट, टेपनॉट, आईएमओ, एक्स, टेक्स्ट मैसेज व फोन कॉल के माध्यम से आप सभी ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी। मेरे जन्मदिन का बधाई संदेश देने का सिलसिला निरंतर कई दिनों तक चलता रहा है और आप सभी का मुझे जन्मदिन का बधाई संदेश प्राप्त हो रहा है। मैं आप सभी का तहे दिल से बहुत - बहुत आभार व्यक्त करता हूं। आपका प्रेम और स्नेह हमेशा मुझे इसी तरह से मिलता रहे। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप सभी सदैव स्वस्थ रहें। आप सभी के इस प्यार के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। पुनः आप सभी को हृदय की अनंत गहराहियों से बहुत - बहुत धन्यवाद। 🙏🙏🙏🙏🙏
#अंकित_अग्रहरि
#यूथ_कॉर्नर_न्यूज
#विशेष_संवाददाता
#इंडियन_लाइव_टीवी_हिन्दी_न्यूज
#जिला_संवाददाता
मो. 7738721704 📱W.
#thank you so much