kumar®Sanjay
581 views
4 days ago
ईरान में जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने वहां रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को तत्काल भारत लौटने की सलाह दी है। MEA ने नागरिकों से पूरी सतर्कता बरतने, हालात पर लगातार नजर रखने और स्थानीय प्रशासन व भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने का भी आग्रह किया है। @MEAIndia | @MIB_Hindi | #Iran | #✈Last travel memories😎