Rajnish Gupta🚩 Jai mahakal 🚩
2.9K views
सभी हिन्दी प्रेमियों और प्रदेश वासियों को 'विश्व हिन्दी दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हिन्दी हमारी राष्ट्रीय एकता, समृद्ध संस्कृति एवं गौरवशाली परंपरा का दर्पण है। संपूर्ण विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इस भाषा की सरलता, सहजता और अभिव्यक्ति के सामर्थ्य ने इसे वैश्विक समुदाय में विशेष सम्मान व प्रतिष्ठा प्रदान की है। आइए, हिन्दी के उत्थान और प्रसार को अपना साझा दायित्व मानते हुए उसे अपनी दिनचर्या, संवाद एवं कार्य संस्कृति में अधिकाधिक स्थान देने हेतु संकल्पित हों। #hindi divas