*कैसे पता करें #ब्राम्हण_कौन है*
'गायत्रीरहितो विप्रः शूद्रादप्यशुचिर्भवेत् ।'
जो #ब्राह्मण #उपनयन_संस्कार होनेके बाद गायत्रीकी उपासना (जप) करता है, वह परम #पवित्र_ब्राह्मण कहा जाता है और जो गायत्रीकी उपासना नहीं करता, वह परम अपवित्र ब्राह्मण कहा जाता है।
न ब्राह्मणो वेदपाठान्न शास्त्रपठनादपि ।
देव्यास्त्रिकालमभ्यासाद् ब्राह्मणः स्याद्धि नान्यथा ॥
'वेदोके पढ़नेसे अथवा शास्त्रों के अध्ययन से कोई ब्राह्मण नहीं हो सकता। त्रिकाल सन्ध्यामें गायत्री देवी के बार-बार उच्चारण से ही ब्राह्मण हो सकता है, अन्यथा नहीं ।'
अतः द्विजत्वकी प्राप्ति केवल गायत्रीकी उपासनासे ही हो सकती है। इसलिये द्विजत्वकी प्राप्ति के लिये गायत्रीकी उपासना आवश्यक है ।
🚩... ज्योतिषाचार्य अखिलेश पंडितजी
#
#✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #💫राशि के अनुसार भविष्यवाणी #✋हस्तरेखा शास्त्र🌌 #🙏कर्म क्या है❓ #🙏शाम की आरती🪔