ॐᴋᴀᴠɪʏᴀ
558 views
2 days ago
मेरा सबसे प्रिय प्यार प्यार ने मेरी आंखें खोल दीं मुझे कभी पता ही नहीं था कि सच्चा प्यार क्या होता है जब तक मैंने तुम्हारा प्यार नहीं जाना और उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया। आपने मेरे दिल को एक खास तरीके से छुआ है और आप मुझे आने वाले कल के लिए उत्सुक और उत्साहित कर देते हैं। मैंने प्रार्थना की थी और ऐसे प्यार की कामना की थी जो खेतों में फूलों की तरह खिलता हो ऐसे प्यार की जो समय के साथ महसूस हो ऐसे प्यार की जिसकी मैं अंत तक परवाह करूँ ऐसे प्यार की जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूँ। तुम ही हो जिसका मैं इंतजार कर रहा था तुम ही हो वो खास इंसान जिसके लिए मैं तरस रहा था। अब मुझे पता है मेरा जीवन हमेशा एक खूबसूरत चीज रहेगा जो मेरे लिए आपके प्यार से खिल उठा। आई लव यू मेरी जान। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️