Amit Singh
521 views
गुलशन कुमार हत्याकांड का मुख्य दोषी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी अब्दुल रऊफ उर्फ दाऊद मर्चेंट अब नहीं रहा। आज सुबह महाराष्ट्र की हरसुल सेंट्रल जेल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। 1997 में संगीत जगत के दिग्गज गुलशन कुमार की हत्या करने वाले इस अपराधी ने जेल में नमाज़ पढ़ते वक्त सीने में दर्द की शिकायत की और अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया। कानून की गिरफ्त से भागने की कई कोशिशों के बाद आखिरकार रऊफ के जीवन का अंत जेल की सलाखों के पीछे ही हुआ। #iko films #🙏श्री राम भक्त हनुमान🚩 #📝गणपति भक्ति स्टेटस🌺 #🙏 जय हनुमान #🙏रामायण🕉