बिग बॉस फेम सुम्बुल तौकीर के वीडियो लॉन्च में पहुंचे निर्देशक धीरू यादव
------------------------
कई सारे सीरियल्स और बिग बॉस जैसे बड़े शो में जलवा बिखर चुकी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर का कल एक सोशल सब्जेक्ट पर आधारित सॉन्ग "आज सच बोलूंगी" के वीडियो लॉन्चिंग में अपने बेहतरीन निर्देशन से कई हिट फिल्में देने वाले क्रांतिकारी निर्देशक धीरू यादव पहुंचे थे जहां उन्होंने वीडियो को देखा और सॉन्ग के प्रति अपनी प्रतिक्रिया दी।
सॉन्ग के बारे में बात करे तो ये सॉन्ग एक ऐसे गंभीर मुद्दे से जुड़ा है जिसे देखकर आप भी शॉक्ड हो जायेंगे।
आज के दौर के हिसाब से सुम्बुल तौकीर का ये प्रयास बहुत अच्छा है।
आप लोग भी इस सॉन्ग को देखे और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे साथ ही अच्छे कंटेंट को सभी तक पहुंचाने में मदद करे।
https://youtu.be/EcKcaNETX4E?si=ufccHIibCU2g_dbH
#aediflore #sumbultouqeer #dheeruyadacofficial
#bollywood #bollywood