Dilkhush kumar
501 views
9 days ago
#🤴 Girls Vs Boys Group 👸 यूपी के गाज़ियाबाद की रहने वाली साधना के पति को काम से फुरसत नहीं रहती थी, वो अक्सर रात को देर से घर आ कर सो जाता था, इसी बात से परेशान हो कर एक दिन साधना ने अपने किरायेदार विजय को सेवा करने मौका दे दिया। किरायेदार ने साधना की ऐसी खातिरदारी करी कि उसको दिन में तारे नज़र आ गये, फिर क्या साधना को अंदाजा हो गया, कि उसका पति तो किरायेदार के सामने कुछ भी नहीं है ।।