Lakshmi
606 views
6 days ago
अब एक नया ट्रेंड चलने वाला है... हैशटेग बी विथ योरसेल्फ" जिसके तहत महिलाएं बाल कलर करना बंद कर के सफ़ेद बालों से परहेज कर उम्र छुपाने की बजाय उन्हें उसी नेचुरल सफ़ेदी के साथ फ्लॉन्ट करती नज़र आएंगी। दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही ये महिलाएं अब हर तरफ बेताल जैसी घूमने वाली हैं। आदमियों या तो आँख पर पट्टी बाँधकर गांधारी भेष धारण कर लो या बेतालों को देखने लायक हिम्मत जुटा लो। AI से कहकर मैंने भी ये वाला लुक तैयार करवा लिया। वैसे इतना भी बुरा नहीं लग रहा बस बाल थोड़े से बॉब कट में सेट करवाने है।😂😛🙈 # #❤️Love You ज़िंदगी ❤️