neeraj kumar
1.2K views
25 days ago
60 साल की गीता और 40 साल के निखिल की अनोखी प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। गीता की पहली शादी 28 साल बाद तलाक पर खत्म हुई थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात निखिल से एक 'डॉग वैक्सीनेशन ड्राइव' के दौरान हुई। जानवरों के प्रति साझा लगाव ने दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की नींव रखी। समाज के तानों और 20 साल के उम्र के फासले के बावजूद निखिल ने गीता का साथ देने का फैसला किया। अंततः परिवारों की सहमति के बाद दोनों ने 11 दिसंबर 2020 को विवाह कर लिया। यह कहानी साबित करती है कि प्यार के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती। #❤️Love You ज़िंदगी ❤️