❣️𝑲𝒖𝒎𝒂𝒓💞 𝑹𝒂𝒖𝒏𝒂𝒌💞 𝑲𝒂𝒔𝒉𝒚𝒂𝒑❣️
544 views
#📿जया एकादशी🪔 💰 गुरुवार को भूलकर भी न करें ये 7 काम, वरना घेर सकती है आर्थिक परेशानी! 💰 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति का होता है। थोड़ी सी सावधानी आपके लिए सौभाग्य के द्वार खोल सकती है, लेकिन कुछ गलतियां आपको आर्थिक संकट में भी डाल सकती हैं। मालामाल बने रहने के लिए गुरुवार को इन 7 बातों का विशेष ध्यान रखें: 1️⃣ कर्ज लेन-देन से बचें: गुरुवार को न तो किसी को पैसा उधार दें और न ही किसी से कर्ज लें। यहाँ तक कि बैंक लोन के लिए भी यह दिन टालना बेहतर है। 🚫💸 2️⃣ बाल-नाखून न काटें: बड़े-बुजुर्गों के अनुसार, इस दिन बाल और नाखून काटने से आर्थिक नुकसान होता है और सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। ✂️❌ 3️⃣ अपमान न करें: यह गुरु का दिन है। भूलकर भी पिता, गुरुजनों या बुजुर्गों का अपमान न करें, उन्हें अपशब्द न कहें। 🙏 4️⃣ पीले वस्त्र पहनें: इस दिन सफेद कपड़े पहनने से बचें। गुरुवार को पीले वस्त्र धारण करने से बरकत होती है, मन शांत रहता है और कारोबार में लाभ होता है। 🟡👕 5️⃣ धन संचय: गुरुवार को धन जमा करने या निवेश शुरू करने से बचना चाहिए। यदि कोई विशेष कार्य करना ही हो, तो किसी ज्योतिषी से सलाह लें (जैसे गुरु पुष्य नक्षत्र में किया जा सकता है)। 🏦 6️⃣ कन्या विदाई: मान्यता है कि गुरुवार को बेटी की विदाई करने से घर की लक्ष्मी चली जाती है। यदि विदा करना अत्यंत आवश्यक हो, तो कन्या के हाथ से कोई वस्तु लेकर घर में रख लें। 👰‍♀️🏠 सावधानी ही बचाव है! इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें ताकि वे भी इन गलतियों से बच सकें। 👇 !! जय जय श्री राधे !! ➳ᴹᴿ̶᭄K̶u̶m̶a̶r̶ ̶R̶a̶u̶n̶a̶k̶ ̶K̶a̶s̶h̶y̶a̶p̶ #🕉️सनातन धर्म🚩 #🙏🏻आध्यात्मिकता😇 #🙏गुरु महिमा😇 #🙏कर्म क्या है❓