Rajiv
826 views
चिली 🇨🇱 के बायोबियो रीजन, कॉन्सेप्शन प्रोविंस के पालोमारेस में हालात अभी और खराब हो रहे हैं। अभी तक पेंको, बायोबियो में, 👇 जंगल की आग की वजह से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, 250 से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं, 5,000 हेक्टेयर से ज़्यादा ज़मीन जल गई है, और 20,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥