MD sharfuddin
523 views
`दीनदार बच्चियों के..? रिश्ते लगाने वाले लोग???` *_अमूमन आजकल हमारे घरों में ऐसा हो रहा है कि दीनदार लड़कियों के रिश्ते उनके घर वाले जो रिश्ते लगाने वाले ....औरत मर्द होते हैं ना उनको अपनी बेटी का बायोडाटा और फोटो दे देते हैं और कहते हैं कोई अच्छा रिश्ता हमारी बेटी के लिए मिले तो बताना..... अब वो बच्ची नमाज़ी ... परहेज़गार और उसके लिये रिश्ता अपने ऐसे को बोल दिया जो हक़ बात बताते ही नहीं है रिश्ते लगाने वालों का तो यही होता है कि जो हक़ होता है वह बताते ही नहीं है और सिर्फ और सिर्फ झूठ बताते हैं ........ और एक खास बात उनके अंदर ये भी होती है कि वह क्या बोलते रहते हैं कि आपकी बेटी उनको पसंद नहीं आई आपकी बेटी फला को पसंद नहीं आई और फिर दीनदार बेटी के घर वाले सोचते हैं कि भाई अब जहां भी वह रिश्ता बताएगी हम वही कर देंगे और फिर वहां रिश्ता हो जाता है उस बेटी की जिंदगी जहन्नम बन जाती है क्योंकि यह लोग सच बताते ही नहीं है तो इनके बहकावे में आप लोग ना आए तो बेहतर है क्योंकि इन लोगों के पास सऐसे अच्छे रिश्ते होते ही नहीं है यह मैं बता देता हूं इनको सिर्फ़ पैसा फीस चाहिए होती है.... लिहाज़ा आपकी बेटी बहुत कीमती है और वो ऐसे लोगों के लिए नहीं बनी अगर वो बा पर्दा है तो उसे भी बा हया मर्द पसंद करेगा आपसे गुज़ारिश थोड़ी मेहनत करें और अपनी बेटी का रिश्ता खुद ही तलाश करें 🙏🏻 और हो सके तो दीनदार लड़कियों का रिश्ता दीनदार मर्द से ही करें_* *_और एक बात बता दूं दीनदार लड़कियां हर किसी को पसंद नहीं आती क्योंकि यह हीरा होती है इतनी आसानी से थोड़ी ना किसी को मिल जाएगी ...... अल्लाह पाक हर बेटी का नसीब रोशन करें l जमात रजा ए मुस्तफा बेतुल #🎄हरे पेड़ #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #🪴घटस्थापना😊 #नीला आसमान 🌌 #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस @💖💖💖chandni💖💖💖 @💫farha khan..🌹 @Nisha 🌟 @☝️अल्लाह 🤲 कि बन्दी S.🌹 अल्हम्दुलिलल्लाह 🤲 😊 @sk__MAJID